अब झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नाम पर भी हो रहा Cyber Fraud, सीएम हेमंत ने जनता से की जागरूक रहने की अपील

cyber fraud maiyan samman yojana, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 2024 फॉर्म ऐसे भरे,मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 2024,झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 2024,मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना 2024,मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 2024 रूपये 1000 मिलेंगे,झारखण्ड मंईयां सम्मान योजना 2024,8 नया अपडेट मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,बदल गया नियम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,मंईयां सम्मान योजना 2024 फॉर्म,झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना

झारखंड सरकार की महत्व्कंशी  योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल इस योजना को लेकर अब साइबर फ्रॉड की भी बातें सामने आने लगी हैं. जिसे लेकर झारखंड के सीएम हेमन सोरेन ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए राज्यवासियों से ऐसे फ्रॉड से सचेत रहने की अपील की है, और ये भी कहा है की इस योजन को लेकर अगर कोई कॉल करके OTP मांगे तो लाभार्थी महिलाएं ये OTP शेयर न करें.

सीएम हेमंत सोरेन का पोस्ट 

साथियों, यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है।  झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।  इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें। झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें। झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करे।  साथ ही आप सभी से अनुरोध है की अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें।

इसे भी पढें: जमशेदपुर के पास 2 सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की हुई Emergency Landing