न किसी से मुलाकात हुई, न कोई बात हुई, नाराज चम्पाई अब क्या करेंगे, आज लौट रहे सरायकेला

Neither we met nor did we talk, what will the angry Champai do now, he is returning

झारखंड की राजनीति में कुछ दिनों से चल रहा ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है। मगर ताजा खबर यह है कि झारखंड के पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन जो इस समय दिल्ली में हैं, आज रात अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला लौट आयेंगे। खबर है कि जिस तरह से वह कोलकाता होते हुए दिल्ली गये थे, उसी रास्ते यानी दिल्ली से कोलकाता होते हुए सराकेला वापस आयेंगे।

चम्पाई सोरेन के मन में इस समय क्या चल रहा है, इसका तो फिलहाल पता नहीं है, लेकिन इतना पता अवश्य चल गया है कि अभी तक उनकी भाजपा के किसी बड़े नेता से दिल्ली में मुलाकात नहीं हुई है। तो क्या यह मान लिया जाये कि भाजपा में उनके जाने की अटकलों पर विराम लग गया है? इसके लिए फिलहाल कुछ दिनों का इन्तजार करना होगा। फिलहाल झामुमो के जिन विधायकों के भी भाजपा में जाने की अटकलों लग रही थीं, उन्होंने आज सीएम हाउस जाकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। समझा जा रहा है कि इन विधायकों ने झामुमो के साथ अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। झामुमो के इन विधायकों में समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन और संजीव शामिल हैं। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इन विधायकों की चम्पाई सोरेन प्रकरण पर भी बातें हुई हैं।

मगर एक सवाल अब तक अनुत्तरित है कि इतने दिनों की भागदौड़ का आखिर फलाफल क्या रहा। जिन विधायकों के पाला बदलने की अटकलें लग रही थीं, उनमें से कई ने झामुमो में अपनी प्रतिबद्धता दोहरा दी है। लेकिन चम्पाई सोरेन क्या करेंगे। क्योंकि अब वह ऐसे दोराहे पर खड़े हो गये हैं कि उनके लिए झामुमो में वापस लौटना भी कठिन हो गया है। अगर वह झामुमो में लौट भी आते हैं तो क्या वह प्रतिष्ठा उन्हें दोबारा मिल पायेगी, जो अब तक उन्हें मिलती रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एक और रेप का इन्तजार नहीं कर सकते, कोलकाता कांड पर SC की कड़ी प्रतिक्रिया, बनाया टास्क फोर्स