कोलकाता के आरजी कर हॉस्पीटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में उबाल है। हर कोई अपने-अपने तरीके से अपने गुस्से का इजहार कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी ममता बनर्जी के राज में हुए इस निर्मम कांड पर अपने गुस्से का इजहार किया है। इस वारदात के विरोध में दादा ने एक काली डिस्प्ले पिक्चर का इस्तेमाल किया है। सौरव गांगुली ने हाल ही में कोलकाता केस पर एक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर अपनी प्रोफाइल फोटो हटा दी है। उन्होंने अपने अकाउंट के प्रोफाइल को पूरा ब्लैक कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘न्यू प्रोफाइल पिक’। हालांकि दादा ने प्रतिक्रिया में कुछ भी नहीं लिखा है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह प्रोफाइल फोटो कोलकाता केस के विरोध में ही बदली है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: चम्पाई प्रकरण! सांसद Nishikant Dubey का Hemant Soren पर बड़ा हमला