Jharkhand: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सबके सहयोग का जताया आभार, सबसे कहा- संगठन को मजबूत करें

झारखंड कांग्रेस ने प्रदेश का नया केशव महतो कमलेश को नया अध्यक्ष बनाया है। नया अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अब तक मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा आप सभी के प्यार, सहयोग एवं समर्थन के लिए हृदय की गहराइयों से आभार, धन्यवाद, शुक्रिया। आप सभी के बदौलत संगठन के शीर्ष पर पहुंचने का अवसर मिला। आप सभी की मेहनत और लगन से संगठन को नयी ऊंचाई मिलीं। उम्मीद करता हूं, आपके साथ संगठन की मजबूती के लिए निरंतर काम करने का अवसर मिलेगा। मेरे कार्यकाल के दौरान जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ़ करेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कैदी के हाथों मारे गये हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और हिमंता विस्वा सरमा