पिछले कुछ महीनों से देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशनों के बीच साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी। साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे बेपटरी हो गये। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि साबरमती ट्रेन कानपुर से छूटने के बाद कुछ ही दूरी पर भीमसेन स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोको पायलट के अनुसार ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी बोल्डर से इंजन टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था। जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के 22 डिब्बों में 7 एसी कोच, 8 स्लीपर कोच और जनरल कोच के 7 डिब्बे शामिल हैं। साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। बताया जा रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। यात्री डिब्बों से कूदकर भागने लगे।
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे को लेकर सोशल मिडिया पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा- “आज देर रात 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया है। मामले पर IB और UP पुलिस भी काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद तक की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।”
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Doctors Strike: देशभर में आज डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पतालों में क्या खुला क्या बंद? जानिए हर एक बात