Election Dates: जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में बजा विधानसभा का चुनावी बिगुल, J&K में 3, हरियाणा में 1 चरण में वोट

election commission,election commission press conference live,election commission live,election commission of india,jammu kashmir election,election commission press conference,jammu kashmir election date,chief election commissioner,election commission pc live,jammu kashmir election news today,election commission pc,live press conference election commission of india,jammu kashmir assembly election,election commission on assembly polls,jammu kashmir election 2024

Election Dates : भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने दोनों राज्यों की चुनाव तिथियों का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। 18 सितम्बर को पहला चरण, 25 सितम्बर को दूसरा चरण और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं हरियाणा में एक ही चरण 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जायेगी।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3  नवंबर नवंबर को समाप्त हो रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना तैयार कर ली थी। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार जम्मू कश्मीर में चुनाव का सकारात्मक माहौल है। सभी चाहते हैं कि वहां जल्दी से जल्दी चुनाव हों। लोकसभा चुनाव के समय वहां मतदाताओं की लम्बी कतारें लोकतंत्र की ताकत का कहानी बयां कर रही थी। इसको देखर दुनिया चकित थी। जम्मू कश्मीर की अवाम लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर उत्साहित है। वह जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदलना चाहती है। जनता ने बुलेट, बायकाट की जगह बैलेट को चुना है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया इस बार जम्मू कश्मीर में 87.09 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए वहां 11800 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। इनमें से 360 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 360

वहीं हरियाणा में 2.1 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। इनमें से 4.52 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं। हरियाणा में वोटिंग के लिए 20,629 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। इनमें 150 मॉडल बूथ होंगे। बता दें कि हरियाणा में भी विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 घंटे ओपीडी समेत मेडिकल सेवा रहेंगी ठप, IMA ने किया ऐलान