Jharkhand में हुआ बड़ा खेला! चम्पाई, लोबिन समेत कई झामुमो विधायक भाजपा में होंगे शामिल, शाह से दिल्ली में मुलाकात!

champai soren, champai soren joins bjp, minister champai soren joins bjp, lobin hembrom joins bjp, lobin hembrom bjp, champai soren amit shah, चम्पई सोरेन ने बीजेपी किया ज्वाइन, चम्पई सोरेन बीजेपी में शामिल, चम्पई सोरेन बीजेपी, champai soren jharkhand, champai soren jmm, jharkhand mukti morcha, hemant soren

झारखंड की राजनीति में बड़े भूचाल की खबर है। खबर है कि झामुमो के कई विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। खबर यह भी है कि झामुमो के ये दिग्गज झामुमो विधायक दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक झामुमो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं। चर्चा यह भी है कि दिल्ली में ये विधायक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि दोनों पार्टियों के द्वारा नहीं की गयी है।

अगर ऐसा है तो विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की झारखंड मुक्ति मोर्चा में और खासकर कोल्हान में बड़ी सेंधमारी होगी। भाजपा की रणनीति तो यह भी है कि चुनाव के पहले ही वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को हटा दिया जाये और राष्ट्रपति शासन में विधानसभा चुनाव कराया जाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 घंटे ओपीडी समेत मेडिकल सेवा रहेंगी ठप, IMA ने किया ऐलान