इधर बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) नेकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी की जांच शुरू की, उधर उसी रात असामाजिक तत्वों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। इस उत्पात के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर यह कुकृत्य करने का आरोप लगा है। बुधवार की रात कुछ उग्र लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। इन असामाजिक तत्वों ने इमरजेंसी में सबकुछ तहस-नहस कर दिया। यहां तक कि विरोध जता रहे डॉक्टरों को भी पीटा गया। इस घटना के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने निशाना साधते हुए आरजी कर में तोड़फोड़ कराने का जिम्मेदार बताया है।
बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने यहा तक कह दिया कि ममता बनर्जी ने टीएमसी के गुंडों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पास जारी अराजनैतिक विरोध रैली में भेजा था। शुभेंदु ने कहा कि वह पूरी दुनिया में खुद को सबसे चतुर इनसान समझती हैं। उन्होंने सोचा कि लोग इस चालाकी को समझ नहीं पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के तौर पर दिखने वाले उनके गुंडे भीड़ में मिल जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बर्बरता करेंगे। ये गुंडे परिसर में घुसकर महत्वपूर्ण सुबूत वाले इलाके को नष्ट कर दें और सीबीआई ये सुबूत इकट्ठा न कर सके।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने 11वीं बार लाल किले पर किया झंडोत्तोलन, कहा – जातिवाद से राजनीति की मुक्ति जरुरी