78वें स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने 11वीं बार लाल किले पर किया झंडोत्तोलन, कहा – जातिवाद से राजनीति की मुक्ति जरुरी  

78th Independence Day

78th Independence Day: देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार दिल्ली के लाल किले पर पहुंचकर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान लाल किले की प्राचीर से उन्होंने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. ‘भारत माता की जय’ के साथ पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जन-जन की सेवा करना हमारा संकल्प है. जन जन की सेवा से विकसित भारत बनाएंगे. हमने देश को नया आत्मविश्वास दिया. अगली पीढ़ी पर काम नहीं टाल सकते. आज आजादी के दीवानों को नमन करने का दिन है. स्वतंत्रता सेनानियों का तहे दिल से नमन है.