Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह पिछले लगभग 48 घंटों से लापता हैं. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा के आनंदम अपार्टमेंट में रहते हैं. अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह के लापता होने के बाद उनके परिजनों ने डोरंडा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है. जिसपर पुलिस जाँच कर रही है.उनके परिजन के मुताबिक सतीश सिंह किसी उपेंद्र नाम के व्यक्ति के पास पैसा लेने के लिए घर से करीब 4:30 बजे निकले जिसके बाद करीब उन्होंने घर पर फोन कर बताया कि वे हटिया में हैं और पैसा मिलते ही घर आ जाएंगे लेकिन उसके बाद फोन ऑफ हो गया और वह अब घर नहीं लौटे.