कोलकाता की महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले की जांच CBI करेगी, कलकत्ता HC ने दिया आदेश

कोलकाता को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और जघन्य हत्या मामले में की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करेगी। कोलकाता हाई कोर्ट न्यायालय मामले की सुनवाई के दौरान यह बड़ा आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने सभी दस्तावेज तत्काल सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।

दुष्कर्म और हत्या के मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से तीखा सवाल करते हुए पूछा कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को सरकार क्यों बचाने का प्रयास कर रही है? इतना ही नहीं कोर्ट ने सरकार के द्वारा जांच की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाये। बता दें कि सुनवाई से पहले कोर्ट ने इस पूरे मामले की केस डायरी पेश करने का आदेश दिया था। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. संदीप घोष ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, मगर इस्तीफे के कुछ ही समय बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्हें फिर से नियुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि दुष्कर्म और निर्मम हत्या से पूरे देश में उबाल है। पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर भी चले गये हैं। झारखंड के भी डॉक्टरों ने आज से हड़ताल शुरू की है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: मानव-हाथी संघर्ष निराकरण का वैज्ञानिक प्रबंधन जरूरी – बैद्यनाथ राम