150ml सीमेन, नाखूनों में स्किन और बाल… हैरान कर रहे कोलकाता रेप-हत्या केस से जुड़े सवालों के जवाब

bengal rape, west bengal rape, west bengal news, west bengal,west bengal news,west bengal rape news live,west bengal news live,west bengal rape case,kolkata doctor rape case,west bengal doctor rape and murder,west bengal cm news,west bengal doctor,west bengal doctor case,west bengal government,protest over doctor murder and rape,west bengal rape tmc leader,west bengal doctor death name,west bengal nurse rape case,west bengal docotor death in hindi,west bengal murder and rape case

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर दूसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी डॉक्टर की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गया. इस घिनौनी वारदात को सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया.

इस रेप-मर्डर हत्याकांड को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों के बीच बातचीत के कई चैट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा कि इसमें कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. चैट वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब प्रशासन के पास नहीं हैं, लेकिन वायरल चैट से मिले जवाब अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.

सवालः ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर में कितने अपराधी शामिल हैं?

जवाबः वायरल चैट में दावा किया जा रहा है कि सीमेन के नमूने के अनुसार, महिला डॉक्टर के रेप और हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं क्योंकि, बलात्कार और हत्या के दौरान कोई आवाज क्यों नहीं आई? क्या किसी ने पीड़िता का हाथ और मुंह पकड़ा हुआ था? बलात्कार और हत्या के दौरान कौन-कौन लोग मौजूद थे? वे कौन हैं?

सवालः डॉक्टरों के बीच चैट का क्या संकेत दे रही है?

जवाबः चैट नंबर वन- संकेत देता है कि कुछ डॉक्टरों को पता था कि हत्या होने वाली है?

चैट नंबर 2- डॉक्टरों ने क्यों कहा, हम राक्षस पैदा कर रहे हैं? तो डॉक्टरों को पता था कि राक्षसी कृत्य हो रहे हैं.

चैट नंबर 3- संकेत देता है कि कुछ डॉक्टर विरोध को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे जूनियर डॉक्टरों को क्यों धमका रहे हैं, अगर कोई मुंह खोलता है तो उसे मार दिया जाएगा, क्यों?

सवालः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक से अधिक अपराधियों का संकेत मिलता है?

जवाब: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के बयान को झुठलाती है. पुलिस ने कहा कि रेप से पहले हत्या की गई थी. यह दिखाने की कोशिश की गई कि अपराधी एक मनोरोगी है, लेकिन पीड़ित परिवार को सौंपी गई वाइसरा रिपोर्ट कहती है कि हत्या से पहले महिला डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया. महिला डॉक्टर के जननांगों में 150 ग्राम सीमेन पाया गया है. इससे ये साबित होता है कि 150 ग्राम सीमेन एक व्यक्ति का नहीं हो सकता. उसकी मौत सुबह 3-5 बजे के बीच हुई. बरामदगी के समय वह मृत पाई गई. महिला डॉक्टर के नाखूनों में त्वचा और बाल पाए गए जो संदिग्धों से मेल खाते हैं. गला घोंटकर हत्या की गई थी, जहां अधिक दबाव के कारण कॉलर बोन टूट गई थी.

सवालः पुलिस जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनके बीच क्या संबंध हैं?

जवाब: चैट और ऑडियो कॉल के अनुसार, इसमें शामिल लोग इंटर्न और पीजीटी डॉक्टर हैं. इसमें कोई बड़ा चेहरा भी शामिल हो सकता है.

आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों के बीच हुई एक और चैट वायरल हुई है, जिसमें पूछा गया ”भाई कैंपस में क्या चल रहा है कुछ बताओ, ऐसा चलेगा तो कैंपस में प्रदर्शन खत्म हो जाएगा”. दूसरे ने कहा, ”सबको बताया गया है जो भी मुंह खोलेगा उसको खत्म कर दिया जाएगा.” दरअसल, रेप-मर्डर का मामला बढ़ने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. ममता बनर्जी का कहना है कि अगर रविवार तक पुलिस मामले पर खुलासा नहीं कर पाती है तो जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी. पीड़ित परिवार ने सीएम से मांग की है कि उनकी बेटी के दोस्तों से भी पूछताछ की जाए. ये वारदात बीते सप्ताह गुरुवार की रात को हुई थी.

इसे भी पढें: Maiya Samman Yojana 1st Installment: रक्षाबंधन पर सीएम हेमंत राज्य की महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त