Mainiyan Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर 24 लाख से अधिक ने भरे फॉर्म, CM Hemant Soren ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Mainiyan Samman Yojana

Mainiyan Samman Yojana: झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) को लेकर राज्य में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत राज्य की 50 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन देने का फैसला किया गया है. 24 लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना के तहत सफलतापूर्वक फॉर्म भर दिया है.

सरकार के प्रयास और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर के सभी कर्मचारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत के कारण ही यह योजना एक जन मुहिम में बदल गई है. मुख्यमंत्री ने इंडिया अलायंस समेत सभी दलों के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इतने कम समय में 24 लाख से अधिक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

महिलाओं को मिलेगी पेंशन की सौगात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाएं लाभान्वित होगी, लेकिन इसके लिए झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है. राज्य सरकार की ओर से यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं के बैंक खाते में इसी महीने से एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर शुरू हो जाए.

ये भी पढ़ें: ‘कोलकाता वाली डॉक्टर जैसा कर दूंगा हाल…’, बंगाल में मरीज ने लेडी डॉक्टर को धमकाया

Mainiyan Samman Yojana