Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस घर में घुसी, चालक फरार

Bihar News

Bihar News: सीतामढ़ी मुख्य पथ पर नोनाही स्थित एक घर में तेज रफ्तार बस घुस गई, शनिवार को हुई इस घटना में बस पर सवार यात्री भीषण घटना से बाल-बाल बच गए, गनीमत रही कि घटना के वक्त घर मे कोई नही था।कुछ यात्री को हल्की चोटें आईं हैं. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में कराया जा रहा है.

बस परिहार की ओर से सीतामढ़ी जा रहा था. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने बस के चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि चालक भागने में सफल रहा, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने घटनास्थल से बस को हटा लिया है. बताते चलें कि रद्दी अवस्था में बस सड़को पर दौर रही है, लेकिन परिवहन विभाग हाथ पर हाथ धड़े बैठा है. आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है, लेकिन परिवहन विभाग कुम्भ कर्ण की तरह सो रहा है.

ये भी पढ़ें: कुख्यात अमन साहू के लिए ‘शिकार करने वाली’ पम्मी फंसी पुलिस के जाल में

Bihar News