Jharkhand: कुख्यात अमन साहू के लिए ‘शिकार करने वाली’ पम्मी फंसी पुलिस के जाल में

कुख्यात गैंग्सटर अमन साहू के राजदार एक के बाद एक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। अमन साहू का भाई आकाश पुलिस के हत्थे तो चढ़ ही चुका है और एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है। उम्मीद है, इस पूछताछ में एनआईए को अमन साहू के कई राज हाथ लगे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि अमन साहू की एक और राजदार पम्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जबस से अमन साहू का नाम अंतरराष्ट्रीय कुख्यात गैंग्सटर लॉरेन्स बिश्नोई के साथ जुड़ा है। पुलिस ने अमन साहू के गिरोह पर अपनी दबिश बढ़ा दी है। इस दबिश का नतीजा यह है कि अमन साहू के गिरोह के कई गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अब पम्मी नाम की अमन साहू गैंग की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके बारे में जानकारी यह मिली है कि वह फायरिंग और हमले के लिए पैसों और हथियार का इंतजाम करती थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड एटीएस की मदद से पम्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने पम्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

झारखंड एटीएस तथा कई राज्यों की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू के मिलकर काम करने की जानकारी जुटा ली है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई वही अन्तराष्ट्रीय गैंग्सटर है जिसका पंजाब के गायक मूसावाला की हत्या में सीधा कनेक्शन जुड़ा है। इतना ही नहीं सलमान खान के आवास पर गोलीबारी में भी इसी का नाम सामने आया है।

पम्मी के कारनामों की फेहरिस्त पुलिस पुलिस ने दी है उसके अनुसार, वह अमन गैंग की ओर से गिरोह के शूटरों को पैसा व हथियार मुहैया कराती थी। जुलाई में छत्तीसगढ़ के एक बड़े व्यवसायी के आवास के बाहर फायरिंग करवाने में भी यह शामिल थी। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, वह फायरिंग की घटना गिरफ्तार पम्मी के सामने ही की गयी थी। इस वारदात को अंजाम दिलाने  के लिए पैसा व हथियार पम्मी ने ही मुहैया कराया था।

13 जुलाई की एक और वारदात का जिक्र पुलिस ने किया है। इस वारदात में अमन और लॉरेंस गैंग ने छत्तीसगढ़ की पीआरए बर्बरीक और आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी। फायरिंग के बाद दोनों को धमकी दी गई थी कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा। बता दें कि गिरफ्तार पम्मी गैंगस्टर अमन साहू की बेहद करीबी और कुख्यात अपराधी आकाश राय की पत्नी बताई जा रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जो विनेश फोगाट नहीं कर पायीं, अमन सहरावत ने कर दिखाया, घटा लिया 4 KG वजन, फिर जीत लिया ब्रॉन्च