पेरिस ओलंपिक से अच्छी खबर आई है। भारतीय पहलवान अमर सहरावत ने 57 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबेकरोव को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी है। अमन ने अपने प्रतिद्वन्द्वी को 12-0 टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से पराजित किया। इससे पहले उन्होंने आज ही प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को हरा दिया। अमन सहरावत ने व्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से हराया। आज ही एक अन्य मुकाबले में, भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को यूएसए की हेलेन लुसी मैरोयूलिस से हार का सामना करना पड़ा।
अमन सहरावत सेमीफाइनल मैच आज ही शाम जापान के पहलवान रे हिगुची के खिलाफ 9.45 बजे खेलेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने नौवीं बार नहीं बदली रेपो रेट, 6.50 फीसदी रखी बरकरार