रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए उसको 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई के इस कदम से आम लोगों को यह रात मिलेगी की उनके लोन महंगे नहीं होंगे और ईएमआई भी नहीं बढ़ेगी। बता दें कि रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया था।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद बताया कि महंगाई को टिकाऊ स्तर यानी चार फीसदी पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है। बता दें कि केन्द्रीय बैंक ने चालू वित्तवर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 फीसदी पर और खुदरा महंगाई दर 4.5 फीसदी पर रहने का अनुमान बरकरार रखा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: अब नीरज के भाले से देश को गोल्ड की उम्मीद, हॉकी इंडिया में ब्रॉन्ज की आशा