Jharkhand Weather News:  झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो ALERT

Jharkhand Weather News

Jharkhand Weather News: झारखंड में 13 अगस्त तक बारिश की संभावना है. गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण अब गंगा के तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और झारखंड तथा उत्तरी ओडिशा के आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है. अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे बारिश होगी.

दिन भर छाये रहे बादल

झारखंड में अभी बारिश होगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 13 अगस्त तक बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में धनबाद जिले में भी बारिश की संभावना है. झारखंड के साथ-साथ धनबाद में इसका असर दिखेगा. मौसम विभाग की मानें, तो झारखंड में बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. सुबह में कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बादलों के बीच धूप खिल गयी. धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन कुछ देर बाद फिर से बादल छा गये. हालांकि बारिश नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: यात्रिगण कृपया ध्यान दें… दिवाली-छठ पर मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे की बड़ी घोषणा

Jharkhand Weather News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *