रांची के कोकर इलाके में क्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, आक्रोशित स्थानीयों ने सड़क किया जाम

रांची: कोकर चौक पर मंगलवार की देर शाम क्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे के मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों कोकर चौक को जाम कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। लोगों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।जाम आदर्श नगर के लोगों के द्वारा किया गया था।