Jharkhand: JP पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के मामले में HC ने नेता प्रतिपक्ष से मांगा जवाब

झारखंड विधानसभा में जय प्रकाश भाई पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के मामले में हाई कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष से जवाब मांगा है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी से कोर्ट ने नोटिस जारी कर जयप्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने संबंधी फाइल एवं प्रोसीडिंग्स का दस्तावेज मांगा है।

जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द किये के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हो रही थी। जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें बिना सुने हुए और बिना अवसर प्रदान किए हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष के पास अन्य सदस्यों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने संबंधी कई मामले लंबित है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अगस्त निर्धारित की है।

बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत सुनवाई करते हुए जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। जयप्रकाश भाई पटेल मांडू विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ने के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता चली गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की कमान दिये जाने की उठी मांग!