Bihar CMO Terrorist Threat: पटना पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है. शाहिद ने कथित तौर पर अलकायदा के नाम से ईमेल भेजकर धमकी दी थी. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. जिससे ईमेल भेजा गया था. पुलिस ने बताया कि 51 वर्षीय मोहम्मद शाहिद फिलहाल कोलकाता में रहता है और चाय-पान की दुकान चलाता है. उसे बिहार से कोलकाता लाने के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गई है.
Bihar CMO Terrorist Threat