Jharkhand: रघुवर दास सरकार में रहे पांच मंत्रियों की आय से अधिक सम्पत्ति मामले में HC में सुनवाई

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में एसीबी की जांच कहां तक पहुंची, पूछा HC ने

रघुवर दास सरकार में रहे पांच मंत्रियों की आय से अधिक सम्पत्ति मामले की PIL पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि जुलाई 2023 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट से पांचों पूर्व मंत्रियों अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह के खिलाफ एसीबी जांच की स्वीकृति दी थी। याचिकाकर्ता पंकज यादव की ओर से दायर PIL की शिकायत को एसीबी ने सत्य पाया था।

झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई में खंडपीठ ने राज्य सरकार और एसीबी से चार सप्ताह के अंदर शपथ-पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब राज्य सरकार और एसीबी को यह जानकारी देनी है कि तक जांच कहां तक पहुंची और जांच किस दिशा में चल रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: लैंड स्कैम में आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने जमानत याजिता वापस लेने की दी अर्जी