झारखंड राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता आज नई दिल्ली के जनपथ स्थित (CCIC) 3rd फ्लोर में “JHARCRAFT EMPORIUM” के नए आउटलेट का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान माननीय मंत्री भोक्ता ने बताया कि आनेवाले समय में हैदराबाद और चेन्नई समेत कई बड़े शहरों में इसका आउटलेट जल्द खोला जाएगा। उक्त उदघाटन कार्यक्रम के मौके पर उद्योग विभाग झारखंड सचिव प्रवीण टोप्पो, झारक्राफ्ट मैनेजिंग डायरेक्टर कृतिश्री समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढें: Jharkhand: लैंड स्कैम में आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने जमानत याचिका वापस लेने की दी अर्जी