धनबाद में दो जगह पर ईडी की करवाई, बैंक मोड सुपर मार्केट और जोड़ाफाटक स्थित ट्रास्पोटर गुरदीप सिंह उर्फ गुल्लू सरदार के आवास पर छापेमारी
हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के करीबी है ट्रास्पोटर गुल्लू सरदार
ED ने 5 जनवरी को हरियाणा में पूर्व विधायक के घर की थी छापेमारी ,5 करोड़ रुपया, सोना का बिस्किट, अवैध विदेशी हथियार, कारतूस जब्त किया था
धनबाद बैंक मोड़ और जोडफाटक में घंटो से चल रही है छापामारी