झारखंड में अपराधी बेलगाम, दारोगा की हत्या के बाद डीजीपी बोले- पुलिस सुधारे अपनी कार्य-प्रणाली

झारखंड की राजधानी में लगातार दो दिन हुए चर्चित हत्याकांडों में राजधानी रांची हिल उठी है। शुक्रवार को सुखदेव थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर की हत्या करके अपराधियों ने प्रशासन को खुली चेतावनी दे डाली है। इन दो हत्याओं के बाद पुलिस-प्रशासन पर उठ रहे सवालों के बीच झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस को अपनी कार्य-प्रणाली को बदलना होगा। डीजीपी ने दारोगा हत्याकांड मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि जो भी लोग इस घटना में संलिप्त होंगे, वे बच नहीं सकते हैं।

मगर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराध की लगातार हो रही घटनाओं के साथ पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी शिकायतें लगातार मिल रही है। उन्होंने साफ लफ्जे में कहा कि अधिकारी अपनी कार्य-प्रणाली में सुधारें।  नहीं तो आप रांची क्या किसी भी जिले में रहने लायक नहीं रहेंगे।

बता दें कि स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा अनुपम कुमार कच्छप का शव कांके के रिंग रोड शव बरामद किया गया था। इसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में तेज़ बारिश से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, NH-75 के मुरगू पुल का बह गया डायवर्सन, रांची का कई जिलों से टूटा संपर्क