Ranchi: पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह का इलाज के दौरान निधन, 7 जुलाई को अपराधियों ने मारी थी गोली

ved prakash singh passed away, ranchi, ranchi news, ved prakash singh dead, ranchi ved prakash

Ranchi: पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह का निधन हो गया। बता दें कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में 7 जुलाई 2024 को पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गोली मारी गई थी। आज एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। बता दें कि 7 जुलाई को वेद प्रकाश सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया था, जब वे शाम में धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां आये. एक अपराधी पैदल ही हाथ में देशी कट्टा लिए वेद सिंह के पीछे पहुंचा और उस पर गोली चलाना शुरू कर दी। गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगी थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सत्यम पाठक और धीरज मिश्रा अभी भी फरार है। हालांकि रांची पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढें: दो-दिनों की बारिश में झारखंड पानी-पानी, रांची में पहली बार उतरी NDRF टीम, देखें कहां हैं कैसे हालात?