पेरिस ओलम्पिक में सबसे बड़ी स्टार बन चुकी निशानेबाज मनु भाकर से देश को तीसरा पदक दिलाने से चूक गयीं। इस बार 25 मी. पिस्टल के फाइनल में मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं। इस स्पर्द्धा का गोल्ड दक्षिण कोरिया की जेजे यंग ने जीता। जबकि सिल्वर फ्रांस की सी. जेद्रेजेवस्की जीती हैं। ब्रॉन्ज मेडल हंगरी की वाई मेजर जीतने में सफल रहीं।
मनु भाकर इससे पहले अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाल चुकी थीं। पहला ब्रॉन्ज उन्होंने महिलाओं की एकल 10 मी. पिस्टल स्पर्द्धा में जीता था। उसके बाद उन्होंने 10 मी. पिस्टल की युगल स्पर्द्धा में जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीता था। इस उपलब्धि के साथ ही मनु भाकर निशानेबाजी स्पर्द्धा में अब तक तीन पदक जीतने वाली पहली निशानेबाज तो बन ही चुकी हैं।
बता दें कि शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। मनु क्वालिफिकेशन दौर में दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, एक अन्य भारतीय ईशा सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। ईशा क्वालिफिकेशन में 18वें स्थान पर रहीं।
बता दें न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दो-दिनों की बारिश में झारखंड पानी-पानी, रांची में पहली बार उतरी NDRF टीम, देखें कहां हैं कैसे हालात?