Jharkhand: त्रुटिपूर्ण जनजातीय भाषाई सर्वे को रोकने का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश – शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनजातीय भाषा के त्रुटिपूर्ण सर्वे को रोकने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिया। श्रीमती तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि, जल्द ही नये सिरे से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पुनः सर्वे का आदेश सरकार द्वारा जारी किया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि अनुबंध पर भाषाई शिक्षक नियुक्ति हेतु सरकार ने सर्वे का आदेश दिया, लेकिन उसके त्रुटिपूर्ण होने के कारण जिन क्षेत्रों में कुडुख (उरांव) भाषा-भाषियों की बहुतायत है वहां भी उन्हें शून्य दर्शाया गया है और उक्त क्षेत्र के विद्यालयों में अन्य जनजातीय भाषाओं के शिक्षक की नियुक्ति के संदर्भ में अनुशंसा की गयी थी।

इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके विधानसभा कक्ष में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीमती तिर्की ने मुलाक़ात की और इसी दौरान श्री सोरेन ने यह निर्देश दिया। श्रीमती तिर्की ने कहा कि सभी जनजातीय भाषाओं और अपनी समृद्ध संस्कृति के संवर्धन के प्रति वे समर्पित हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मेरा जेल से बाहर आना चुभ रहा है ‘इनको’, सीएम हेमंत ने विपक्ष पर बोला हमला