मनु भाकर ने दिलाया एक और पदक, 10 मी. मिश्रित शूटिंग में सरबजोत के साथ जीता ब्रॉन्ज

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक बार फिर खुशखबरी आयी है। भारत की शूटिंग स्टार बन गयीं मनु भाकर ने देश के लिए एक और पदक जीता है। मनु ने मिश्रित 10 मी. शूटिंग में अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।

भारत को मंगलवार की. झोली में एक और मेडल आया। शूटिंग में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज के रूप में देश को यह मेडल दिलाया है। भारत के मनु और सरबजोत ने सोमवार को इस स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल इवेंट के लिए क्वॉलीफाई किया था। ब्रॉन्ज के लिए दोनों का मुकाबला कोरियाई जोड़ी ओह ये जिन और वोनहो ली के साथ हुआ।

गोल्ड और सिल्वर के लिए तुर्की और सर्बिया की जोड़ियों के बीच मुकाबला होगा। तुर्की की शीर्ष जोड़ी ने 582 अंक बनाए है। वहीं सर्बिया की दूसरी जोड़ी ने 581 अंक बनाए। तीसरे स्थान पर रहे मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने 580 अंक बनाए थे। कोरियाई जोड़ी ने क्वालीफाइंग राउंड में 579 अंक बनाए थे।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  बिहार की विधायक श्रेयसी सिंह बढ़ायेंगी देश का मान, पेरिस ओलंपिक की ट्रैप शूटिंग में आज साधेंगी निशाना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *