राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, ‘झामुमो के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसलिए, हम बांग्लादेशी घुसपैठ, जनसांख्यिकीय परिवर्तन और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर सरकार का जवाब चाहते हैं।’
आदिवासी आबादी घट रही
बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी घट रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 1951 में 44 प्रतिशत थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर 28 प्रतिशत हो गई। दूसरी ओर, मुस्लिम आबादी, जो नौ प्रतिशत थी, इसी अवधि में बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई। हम सरकार से जवाब मांगेंगे कि उसने संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी की रक्षा के लिए क्या किया।
बाउरी ने आरोप लगाया कि झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों से किए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार न तो युवाओं को नौकरी दे सकी और न ही बेरोजगारी भत्ता। वहीं, पिछले पांच वर्षों में राज्य में आदिवासियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुक्रवार को अपने विधायक दल की बैठक के दौरान कहा था कि वे विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे।
बता दें, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट सोमवार को पेश किया जाएगा और सत्र के दौरान कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे।