IND vs SL: भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पल्लेकेले स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबानों को 43 रन से हराकर जीत के साथ आगाज किया. इसी के साथ ही ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाई ओपनरों पथुम निसानका (79) और कुसल मेंडिस (45) ने आठ ओवरों में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़कर उम्दा शुरआत की, लेकिन ये दोनों गए, तो विकेटों का गिरना शुरू हो गया. इन के बाद कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका. यह सही है कि जरूरी रन औसत लगातार बढ़ रहा था, लेकिन ऐस भी नहीं था कि उसके आखिरी आठ बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा न छू सकें. श्रीलंका के साथ सकारात्मक यह था कि उसके हाथ में विकेट थे. जब श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी छह ओवरों में 74 रन बनाने थे, तो उसके हाथ में 9 विकेट बाकी थे, लेकिन पारी के 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए, तो यहां से थो फिर हालात आयाराम-गया राम जैसे हो गए.और पूरी श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में 170 रनों पर सिमट कर रह गई. विकेटों की पतझड़ में रियान पराग भी फेंकी 8 गेंदों के भीतर 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. उनके अलावा अर्शदीप और अक्षर ने दो-दो, जबकि सिराज और बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, अस्पताल में मचा हड़कंप