Jharkhand: पंकज मिश्रा ने हाई कोर्ट से वापस ली जमानत याचिका, एक साल से हैं जेल में बंद

सीएम के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा ने हाई कोर्ट में दायर की अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पंकज मिश्रा की ओर से अपनी याचिका वापस लेने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि टेंडर मैनेज करने और साहेबगंज जिले में अवैध खनन से अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है।

बता दें कि पंकज मिश्रा समेत अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, मनीष तिवारी, विभूति कुमार, रामनिवास यादव, अनुरंज किस्फोटा, राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा आदि। साहिबगंज के पत्थर व्यवसाई दहू यादव, विष्णु प्रसाद यादव, गुड्डू, आलोक रंजन, अवध किशोर सिंह, टिंकल भगत, बच्चू यादव, संजय कुमार यादव, भगवान भगत, भावेश भगत और विक्रम प्रसाद सिंह को अवैध खनन और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आरोपी बनाया है, इनमें से अधिकांश जेल में हैं। बता दें कि पंकज मिश्रा को ईडी ने पिछले साल जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Name Plate: कांवड़ रूट की दुकानों के लिए दिया था आदेश, यूपी सरकार ने SC में वजह भी बतायी