अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनेगी भारतवंशी? बाइडेन पीछे हटे, ट्रम्प से मुकाबले के बाद बनेगा इतिहास?

Will an Indian-origin person become the next President of America? If Biden steps down, will history be made?

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद, कही अमेरिका के शीर्ष पद पर कोई भारतवंशी पहुंचेगा? यह सवाल आज हर भारतीय के मन में उठने लगा है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव का अभियान चलाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव लड़ने से पीछे हट गये हैं। जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ये समय साथ आकर ट्रम्प को हराने के है। राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के कदम वापस खींच लेने के साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाने का समर्थन किया है।  कैलिफोर्निया के ओकलैंड में 20 अक्टूबर 1964 को जन्मी कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु से अमेरिका आई थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस जमैका से अमेरिका आए थे।

बाइडन ने कमला को दिया समर्थन

बाइडन ने कहा, ‘मैंने नामांकन स्वीकार न करने और अपने कार्यकाल के बाकी समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा। आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं।’ डेमोक्रेटिक पार्टी को सबसे ज्यादा चिंताएं बाइडन की उम्र और स्वास्थ्य को लेकर है। जो बाइडेन को कई बड़े मौकों पर लड़खड़ाते और लोगों को नहीं पहचानने की गलती करते देखा गया है।

अमेरिका में 1968 के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ने दूसरे कार्यकाल की उम्मीदवारी के लिए अपना नाम वापस लिया हो। 1968 में लिंडन बी जॉनसन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़े: सावन के साथ बजट सत्र की शुरुआत, खूब पड़ने वाली है आरोपों की बौछार