Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा उपाध्यक्ष के पद की मांग की और नीट का मुद्दा उठाया. वहीं बैठक के दौरान बीजेपी की सहयोगी जनता दल युनाइटेड (JDU) बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में वाईएसआरसीपी नेता ने भी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की, हालांकि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता इस मुद्दे पर चुप रहे.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नीट-यूजी का मुद्दा उठाया. साथ ही ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नामपट्टिकाओं का मुद्दा उठाया.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में विपक्ष के भी कई नेता पहुंचे. संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है.मंगलवार यानी 24 जुलाई का संसद में बजट पेश किया जाएगा. (Parliament Monsoon Session)
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, ‘आप’ सांसद संजय सिंह, एआइएमाइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्ष के बड़े नेता शामिल हुए. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी TMC इसमें नहीं आई. पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू को चिट्ठी लिखकर बताया कि उनकी पार्टी का कोलकाता में कार्यक्रम है, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session)के दौरान संसद सुचारू रूप प से चले, इसलिए बुलाई गई है , ताकि विपक्ष और सरकार के बीच कुछ मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति न बनें. और संसद में हंगामा न हो.
ये भी पढ़ें : एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता की पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने किया झारखंड-बिहार बंद का ऐलान