बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान, झारखंड समेत पांच राज्यों में दिखेगा असर

Storm rises in Bay of Bengal, its effect will be seen in five states including Jharkhand

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों के लिए मौसम की जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से विशेष कर पांच राज्यों के लिए अलर्ट घोषित किया है। जिन पांच राज्यों में इस तूफान का असर दिखेगा, उसमें झारखंड भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना है, जो गंभीर अवदाब यानी डिप्रेशन में तब्दील हो रहा है। इसका सबसे अधिक पर ओडिशा में असर दिखेगा। ओडिशा में अगले चार दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में जो कम दबाव का क्षेत्र बना है वह उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है, जो पुरी (ओडिशा) से लगभग 70 किमी दक्षिण-पूर्व में, गोपालपुर (ओडिशा) से 130 किमी पूर्व में, पारादीप (ओडिशा) से 130 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 240 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित है। शनिवार यानी आज पुरी के पास ओडिशा तट को पार करने की संभावना है। इसके बाद ये ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास निर्माण की लागत सरकार ने बढ़ाई, अब 2 नहीं, 3.55 लाख में बनेंगे घर