मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दूसरे कार्यकाल में झारखंड की गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर अबुआ आवास योजना की शुरुआत की थी। अबुआ आवास योजना के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने प्रति मकान 2 लाख रुपये की व्यवस्था की थी। अबुआ आवास योजना का ऐलान करने के बाद इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर हेमंत सोरेन ने परेड स्थल से कहा था कि लोगों से किये अपने वादे को पूरा करते हुए हमने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत वर्ष 2027 तक राज्य सरकार अपनी निधि से आवासहीन एवं कच्चा घर में रहने वाले करीब 20 लाख परिवारों को 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध करायेगी। वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में 2 लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इसके बाद फरवरी में झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए इसका दायरा बढ़ाने का ऐलान किया था।
अब हेमंत सरकार ने अबुआ आवास में लगने वाली लागत को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने अबुआ आवास की लागत में 1.55 लाख रुपये प्रति मकान की वृद्धि की है। लागत की वृद्धि का ऐलान करते हुए सरकार ने कहा कि जिस प्रकार से भवन निर्माण सामग्री की कीमते बढ़ती जा रही हैं, उससे इसकी लागत में वृद्धि हो गयी है। उसी वृद्धि के मद्देनजर अबुआ आवास की लागत में वृद्धि की जा रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड की बदल रही डेमोग्राफी की चिंता करने वाले हिमंता के राज्य में बहुसंख्यक होने जा रहे मुसलमान!