Surendra Panwar Arrest: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया अरेस्ट, ED ने अवैध खनन मामले में किया गिरफ्तार

surendra panwar arrest, surendra panwar,congress mla surendra panwar,surendra pawar arrested,surender panwar arrested,mla surender panwar arrested,surender panwar arrested by ed,congress mla surender panwar arrested by ed,congress mla surender panwar,mla surender panwar,ed arrest surendra pawar,surender panwar ed raid,surendra panwar latest news,mla surendra panwar,surender pawar,sonipat mla surendra panwar,arrest,surinder panwar,surendra singh bishnoi,sapna arrest warrant, haryana news,ed raid in haryana,ed raid,haryana congress,haryana news live,haryana news in hindi,haryana hindi news,haryana politics,haryana videos,haryana,haryana ed raid breaking,ed,haryana news update,b.ed from haryana,haryana ed raid,haryana ed raids,haryana ed action,haryana news today,haryana tak,tak haryana,ed raid haryana,haryana latest news,ed raids in haryana,haryana news live tv,haryana celebrities,haryana political news

Surendra Panwar Arrest: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया है। ईडी ने उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है। इससे कुछ महीने पहले हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था। सुरेंद्र पंवार ने 2019 के विधानसभा चुनावों में उस वक्त पर कैबिनेट मंत्री रही कविता जैन को हराकर चुनाव जीता था। सुरेंद्र पंवार ने 32,878 वोटों से कविता जैन को शिकस्त दी थी। कविता जैन को हराने के बाद सुरेंद्र पंवार काफी चर्चा में आए थे।

दिलबाग सिंह मामले से जुड़े तार
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक दिन पहले सोनीपत के सेक्टर 15 में विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी दिलबाग सिंह केस के सिलसिले में की है। ईडी ने हरियाणा में कुछ दिन पहले खनन के मामले में ही इनेलो नेता दिलबाग सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिलबाग से जुड़े मामले में ही सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी हुई है। सुरेंद्र पवार को ईडी की टीम अंबाला लेकर गई है। इनेलो नेता दिलबाग सिंह को हालांकि कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दिलबाग सिंह हरियाणा के यमुनानगर से पूर्व विधायक हैं। दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के समधी है। उनके खिलाफ ईडीए का एक्शन जनवरी महीने में हुआ था। तब उनके घर पर पांच दिनों तक ईडी की रेड चली थी।

इसे भी पढें: भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सहायक पुलिसकर्मियों के आगे से सहायक शब्द हटा देंगे- Babulal Marandi