भगवान राम और सीता के गृह प्रवेश को लेकर मिथिला की बेटियों ने गया गीत

sitamadhi news

भगवान राम के 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मिथिला में उत्सव जैसा माहौल है लगातार भगवान राम के ससुराल सीतामढ़ी में भी तरह-तरह से भगवान राम और मां सीता के लिए तैयारी की जा रही है.

इसी कड़ी में सीतामढ़ी में आज मिथिला की लड़कियों ने गीत गाकर भगवान राम के आगमन और मां सीता के गृह प्रवेश की तैयारी के बारे में व्याख्या किया आपको बता दें कि मिथिला की बेटियों ने अपनी माता यानी मां सीता और प्रभु श्री राम के लिए मधुर गीत गए हैं.

गीत के माध्यम से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में जो भव्य मंदिर निर्माण हुआ है उसको बया किया है वही मां सीता और भगवान राम की जो जोड़ी है उसे पर केंद्रित गीत गाकर लोगों का मन मोहा है

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: काम करने सिमडेगा से गोवा जा रहा एक युवक फंदे से झूलता मिला, दूसरा लापता; सदमे में मां की मौत