संताल परगना में आदिवासी हो रहे अल्पसंख्यक!
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने संताल परगना की ऐसी सच्चाई बयां की है कि वहां कैसे झारखंड के मूल निवासी आदिवासियों की संख्या घटती जा रही है। यह संयोग है कि आज झारखंड के भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह और चुनाव उप प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी झारखंड में हैं। आज दोनों नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ और संताल परगना की बदलती डेमोग्राफी पर इंडी गठबंधन और हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है।
गोड्डा के सांसद ने X पर एक पोस्ट कर एक आंकड़ा भी प्रस्तुत कर यह बताने का प्रयास किया है कि संताल परगना के बारे में बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में जो पाते कही जा रही हैं, वह गलत नहीं हैं। निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा-
यह है हमारे संथालपरगना में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के ज़िले साहिबगंज और उनकी विधानसभा बरहेट की ज़मीनी हक़ीक़त।आदिवासी यानि संथाल अपने ही क्षेत्र संथालपरगना में अल्पसंख्यक हो रहे हैं।आवाज़ उठाने पर हमारे ऊपर इलज़ाम है कि हम दिन रात हिंदू मुस्लिम करते हैं।हम आवाज़ उठाएंगे, आदिवासी बहन को बचाने का क़ानून लाएंगे।
ऐसा नहीं है कि निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला पहली बार उठाया है। इसके पहले वह कई मंचों पर, लोकसभा चुनाव के दौरान यहां तक की लोकसभा में भी बांग्लादेशी घुसपैठ और उसके कारण संताल परगना की बदल रही डेमोग्राफी का मुद्दा उठा चुके हैं।
यह है हमारे संथालपरगना में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के ज़िले साहिबगंज और उनकी विधानसभा बरहेट की ज़मीनी हक़ीक़त ।आदिवासी यानि संथाल अपने ही क्षेत्र संथालपरगना में अल्पसंख्यक हो रहे हैं ।आवाज़ उठाने पर हमारे उपर इलज़ाम है कि हम दिन रात हिंदू मुस्लिम करते हैं ।हम आवाज़… pic.twitter.com/nXeqMEcM5T
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 17, 2024
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी देखेः PM मोदी ने नेतृत्व में तैयार हो गयी नीति आयोग की नयी टीम, गठबंधन के सहयोगियों को भी जगह