Pakur News: दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के HR को जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

pakur news, pakur latest news, pakur crime

Pakur News: पाकुड़ के दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के एच आर प्रिंस कुमार से रंगदारी मांगने और हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर अमरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत एसडीपीओ डी एन आजाद ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 जुलाई को डीबीएल कोल प्रबंधन के एच आर प्रिंस कुमार ने अमरापारा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया कि आलू बेड़ा गांव का बबलू मुर्मू पिता रामलाल मुर्मू ने उनसे 15 जुलाई को देसी हथियार दिखाकर रंगदारी देने कि मांग की और न देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रिंस की लिखित शिकायत को गंभीरता से लिया और कांड दर्ज कर एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान बबलू को बरमसिया मोड़ से मगंलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बबलू ने घटना को स्वीकार करते हुए गांव में छुपा कर रखे गए देशी राइफल ,टाटा पंच कार और रंगदारी से वसूला गया 1,20,500 रुपए पुलिस ने उसके पास से बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि बबलू मुर्मू एक शातिर किस्म का अपराधी रहा है ,उस पर हत्या का पूर्व में मामला दर्ज है और भी इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए अनुसंधान की जा रही है। फिल वक्त पाकुड़ पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।बबलू के बारे में बताया जा रहा है कि वह नक्सली संगठनों से भी जुड़ रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरापारा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर अमित महतो, छापेमारी टीम में शामिल अरविंद कुमार मंडल उपस्थित थे। मालूम हो कि पाकुड़ जिले में डीबीएल कंपनी पचवारा सेंट्रल कॉल ब्लॉक से कोयला खनन कर पंजाब पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को यहां से भेजने का काम करती है।

इसे भी पढें: झरिया में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, हनुमान जी की मूर्ति लेकर हुए गायब