Saraikela: आदित्यपुर पुलिस ने मोहर्रम जुलूस से पूर्व सड़क जाम खाली करने को लेकर सड़क पर जमे दुकानदारों को बलपूर्वक हटाया. आदित्यपुर पुलिस एवं यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत आदित्यपुर थाना रोड शेरे पंजाब चौक से लेकर तहसील कचहरी कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ सड़क जामकर दुकान लगाने वाले लोगों को बलपूर्वक हटाया गया। अभियान में मुख्य रूप से ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभार नितिन कुमार सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे। यातायात प्रभारी राजेश सिंह द्वारा एक दिन पूर्व मोहर्रम जुलूस को देखते हुए सभी दुकानदारों को आगाह किया गया था कि वे सड़क जाम ना करें, बावजूद इसके बुधवार सुबह से ही आदित्यपुर थाना रोड शेरे पंजाब चौक तक दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकान सजा ली थी. इस अभियान के तहत पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी. ग़ौरतलब हैं कि आदित्यपुर थाना रोड अक्सर जाम रहने से आदित्यपुर थाना, बिजली ऑफिस, तहसील कचहरी ऑफिस आने-जाने के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सरायकेला से मनीष कुमार की रिपोर्ट
इसे भी पढें: धनबाद में 3 अखाड़ा कमेटियों की भिड़ंत, एक घंटे तक होती रही ईंट-पत्थर की बारिश