Bihar News: सड़क हादसे में नवादा के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत, कई घायल

Bihar News

Bihar News: बिहार में नवादा जिले में हुए सड़क हादसे में नवादा के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत और छह अन्य घायल हो गए. जिले के रोह थाना क्षेत्र के हमीदपुर बारा से एक परिवार मंगलवार तड़के स्कार्पियो से मुंडन कराने पटना जिले के बाढ़ उमानाथ जा रहा था. रास्ते में यह लोग हादसे का शिकार हो गए.

बताया गया है कि बाढ़ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी. इससे स्कार्पियो सवार नवादा जिले के हमीदपुर बारा गांव के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए. अनहोनी सूचना आते ही गांव में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में पिकअप ने स्कूली बच्चे के टेम्पो में मारी टक्कर, एक की मौत, स्थानियों ने पिकअप को किया आग के हवाले, स्थिति तनावपूर्ण