Nawada News: देशभर में मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकाले गए. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर विवादित मामला भी सामने आया. पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वहीं बिहार के नवादा जिले में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि samacharplus इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस तरह के घटनाओं से कई सवाल उठ रहे हैं.
अमेठी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कथित तौर पर कुछ लोग नारा लगा रहे हैं, ‘हिंदुस्तान में रहना है या हुसैन कहना है.’ नवादा का वायरल वीडियो धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धमाल बाजार का बताया जा रहा है, जहां रविवार शाम मोहर्रम पर्व के दौरान मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे जुलूस में युवकों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा गया. झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। हालांकि samacharplus इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मगर वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस पूरे मामले पर नवादा पुलिस का अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को बेहद ही गंभीर तरीके से देख रही है। और पकरीबरामा एसडीपीओ समेत आसपास के थाने की पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में PM Modi से झारखंड के CM Hemant Soren ने की मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने
Nawada News