एक खबर है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनन्त अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नहीं जा सके। दरअसल, अक्षय कुमार कोरोना पोजिटिव हो गये हैं, इसलिए उन्हें नहीं चाहते हुए भी इस शाही शादी से खुद को दूर रखना पड़ा। लेकिन दूसरी खबर उससे भी बड़ी है। वह खबर यह है कि कोरोना अभी भी दुनिया से गया नहीं है और हर हफ्ते 1700 से अधिक लोग कोविड-19 की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं। यह दावा हम नहीं कर रहे, बल्कि यह कहना है विश्व स्वाथ्य संगठन (WHO) का।
WHO का कहना है कि कोविड-19 महामारी के अंत के बावजूद कोरोना वायरस का अंत नहीं हुआ है। यह अब भी पर्यावरण में मौजूद है और इसको लेकर सुरक्षात्मक उपायों की अब भी जरूरत है। इसमें वैक्सीन भी शामिल है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई 2023 में इस वैश्विक आपदा के अंत की घोषणा की थी। लेकिन अब उसका यह दावा दुनिया में इस खतरे के मौजूद होने की तस्दीक कर रहा है। आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब भी हर सप्ताह 1700 लोगों की मौत कोविड-19 से हो रही है। जिनमें 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति ही नहीं, स्वास्थ्य कर्मी भी रिस्क पर हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के फिर से कोविड-19 पोजिटिव होने के बाद इस खबरे पर सबका ध्यान गया है। दरअसल, प्रमोशन क्रू के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजीटिव होने के बाद अक्षय कुमार ने भी अपना टेस्ट करवाया था और शुक्रवार (अनंत-राधिका की शादी के ही दिन) रिपोर्ट में उन्हें पॉजीटिव पाया गया। जिसके चलते उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। वैसे भी बरसात के दिनों में वायरस का खतरा बढ़ जाता है। चूंकि कोरोना भी वायरस है, इसलिए इन दिनों कोरोना का खतरा बढ़ भी सकता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लग्जरी कारें नहीं भेजीं तो गुस्साए ओडिशा राज्यपाल के बेटे ललित कुमार, राजभवन के अफसर को जमकर पीटने का आरोप