Samastipur News: समस्तीपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 100 से अधिक दुकानदारों से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

Samastipur News

Samastipur News: सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में शहर में चलाया गया अतिक्रमण अभियान, दुकानदारों से जुर्माने के रूप में ढेड़ लाख रुपये वसूला गया है. अतिक्रमण अभियान शहर के मगरदही घाट से लेकर गणेश चौक, गोला रोड, बहादुरपुर,बंगाली टोला, स्टेशन चौक,राम बाबू चौक, एवं पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में चलाया गया है. सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार पब्लिक से मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान में दर्ज़नो दुकानदारो को जुर्माना लगाया गया है. साथ ही आदेश दिया गया है कि दुबारा पकड़े जाने पर और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा. इस अतिक्रमण अभियान से दुकानदारो में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: ATS की बड़ी कार्रवाई, अमन साहू के तीन शूटरों को किया गिरफ्तार

Samastipur News