बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमितता पर हुई कार्रवाई, JSFC के कडरू-2 गोदाम के सहायक प्रबंधक निलंबित

झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSFC) के कडरू-2 सहायक गोदाम प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने माननीय मंत्री खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले श्री बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण के क्रम में पाई गई अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी ने सहायक गोदाम प्रबंधक को निलंबित कर दिया।

माननीय मंत्री खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले श्री बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण के क्रम में गोदाम में कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी। स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं था, साथ ही गोदाम का रख-रखाव भी सही नहीं पाया गया। स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं रहने का कारण पूछने पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ससमय एंट्री नहीं किए जाने की बात सामने आई। कंप्यूटर ऑपरेटर को भी हटाने की अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बताएं कि रातू के जनसेवक झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSFC) के कडरू-2 गोदाम प्रबंधक के प्रभार में थे।