Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कोहरे के साथ शीतलहर ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर से लेकर लेह-लद्दाख तक जमाने वाली सर्दी पड़ रही है. वहीं, यूपी से बिहार और दिल्ली से बंगाल एवं ओडिशा तक सभी जगह शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा देश का मौसम?
तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति संभव है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. डल झील पर बर्फ की परत जम गई है. कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी भी हो चुकी है.
झारखंड में मौसम का हाल
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने रहे चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं इसके कारण तापमान में अधिक कमी नहीं देखी जा रही है. पर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक बार बादल हटने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठंड परेशान करेगी. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश 45 एमएम गढ़वा जिले में दर्ज की गई है. इसके अलावा रांची में भी जोरदार बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: PM Modi 13 जनवरी को नहीं आएंगे झारखंड, धनबाद दौरा रद्द
Weather Update