बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा लखनऊ और आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में हुआ। इस भीषण हादसे 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 5.30 बजे दूध के टैंकर (यूपी70 सीटी 3999 ) की बिहार से आ रही डबल डेकर बस (यूपी95 टी 4720) से जोरदार टक्कर हो गयी। बस सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत मौके पर ही गई। हादसे में 30 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं। कुछ यात्रियों की हालत नाजुक भी बतायी जा रही है। मृतकों और घायलों में उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्री शामिल हैं।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने दुःख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की तथा कहा कि जो भी यात्री घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हों।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: औरंगाबाद महावीर मंदिर के पास कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान