नवादा पुलिस की पहल: जिले के 18 महिला हेल्प डेस्क का नंबर जारी, महिला और बच्चियों की सुनेगी शिकायत

image source: social media

महिलाओं और बच्चियों की शिकायत को प्राथमिकता देने के लिए नवादा पुलिस (Nawada Police) ने एक नयी पहल शुरू की है. महिला हेल्प डेस्क (Nawada Police) पर एक महिला पदाधिकारी को तैनात कर सरकारी नंबर जारी कर दिया गया है. अब महिलाएं और बच्चियां बगैर किसी डर व घबराहट के अपने क्षेत्र के महिला हेल्प डेस्क (Nawada Police) की पदाधिकारी के पास पहुंच कर अपनी समस्या साझा कर सकती हैं. एसपी अम्बरिस राहुल ने बताया कि महिला पदाधिकारी समस्या की संवेदनशीलता को देखते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगी. उन्होंने बताया कि नये कानूनों में महिलाओं व बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए कई सारे प्रावधान हैं. इसी को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क को अब सही तरीके से लागू कर दिया गया है.

नवादा के सभी थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि उनके थानों में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जायेंगी. वहां की बच्चियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक कर उन्हें तीन नये कानूनों में महिलाओं और  बच्चियों के प्रति जो नियम-कानून आये हैं, उनकी जानकारी देंगे. इसके अलावा थाना क्षेत्र के जितने भी कॉलेज और  स्कूल हैं. उन सभी जगहों पर महिला हेल्प डेस्क का नंबर फोटो के साथ चिपकाया जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर महिला पदाधिकारी को फोन किया जा सके.

नवादा पुलिस थाना की तरफ से महिला हेल्प डेस्क हेल्पलाइन नंबर (Nawada Police) जारी किए गए हैं.  किसी भी खतरे को भांपकर महिलाएं और बच्चियां इन नंबर पर कॉल कर खुद को सुरक्षित कर सकती हैं.

जिले के महिला हेल्प डेस्क का नंबर

नगर थाना 7050378000
वरिसलीगंज थाना
8210441384
अकबरपुर थाना
8051915498
हिसुआ थाना
6205110513
कौआकोल थाना
6203646525
पकरीबरावां थाना
7004794416
सिरदला थाना
9334109535
नारदीगंज थाना
6204404270
नरहट थाना
9184342725
रजौली थाना
7667146150
अनुo जाति/ जनजाति थाना
7903563743
गोविंदपुर थाना
6201840972
मुफस्सिल थाना
9060295697
काशीचक थाना
8969913276
रोह थाना
7542000783
परनाडाबर थाना
8789254920
थाली थाना
7004834139
महिला थाना
6204730325

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें :  Munger : रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने करा दी शादी