Captain Miller Trailer: साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. उनका नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा गया है. इसके अलावा उनके लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है.धनुष (Dhanush) के लंबे बाल, घनी दाड़ी और चेहरे के किलर एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया पर चारों तरफ कैप्टन मिलर के चर्चे छेड़ दिए हैं.
धनुष ने ‘कैप्टन मिलर’ में अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया है. वह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. ‘कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर को जिस तरह तैयार किया गया है, उसे देखकर धनुष के फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो गए हैं.
बीती शाम धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का ट्रेलर सामने आया, जिसने पूरे देश में धूम मचा दी है. कैप्टन मिलर (Captain Miller) के ट्रेलर मे आजादी से पहले का भारत देखने को मिल रहा है, जहां अंग्रेज हुकुमत चला रहे हैं. और धनुष का किरदार कैप्टन मिलर में कुछ लोगों के लिए डाकू-अपराधी हैं तो कुछ के लिए वह गद्दार हैं.
एक्साइटिंग है धनुष का रोल
कैप्टन मिलर (Captain Miller) की कहानी के साथ-साथ धनुष का रोल भी काफी एक्साइटिंग है. इस फिल्म की कहानी एक गांव में छिपे खजाने के इर्द गिर्द घूमती है. जिसकी रक्षा गांव के लोग करते हैं, लेकिन ब्रिटिश खजाने को लूटना चाहते हैं और धनुष अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते नजर आते हैं. इसके बाद एक ट्विस्ट आता है, जहां पता लगता है कि एक समय पर धनुष, ब्रिटिशर्स के साथ बतौर सैनिक काम करते थे और उन्हें कैप्टन मिलर के तौर पर जाना जाता था.
‘कैप्टन मिलर’ स्टारकास्ट
‘कैप्टन मिलर’ का निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है, जो अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों रॉकी और सानी कायिधम के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा किया गया है, जिसने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, सुदीप किशन, जॉन कोककेन और एडवर्ड सोनेनब्लिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का नया अंदाज, हुक्का पीते नजर आए माही! वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग (VIDEO)
Captain Miller Trailer